डोडा बर्फी का स्पेशल टेस्ट आपको बना लेगा अपना, फेस्टिवल सीजन में इन राज्यों में होती है ज्यादा डिमांड #Recipe

By: RajeshM Tue, 24 Oct 2023 4:19:17

डोडा बर्फी का स्पेशल टेस्ट आपको बना लेगा अपना, फेस्टिवल सीजन में इन राज्यों में होती है ज्यादा डिमांड #Recipe

डोडा बर्फी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत की फेमस मिठाइयों में से एक है। इसका शानदार टेस्ट इसे एक अलग पहचान देता है। जो भी इसे एक बार चख लेता है उसका मन फिर से इसका स्वाद लेने को करता है। खाने के शौकीनों की तो यह खास पसंद है। त्योहारी मौसम में इसकी काफी डिमांड होती है। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में इस बार आप भी इसे घर पर बनाकर देख सकते हैं। आज हम आपको जो तरीका बता रहे हैं, उससे फटाफट डोडा बर्फी तैयार की जा सकती है। इसे खाने के बाद घर के सब लोग खुश हो जाएंगे। मेहमान भी इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे।

doda barfi,doda barfi ingredients,doda barfi recipe,doda barfi sweet dish,doda barfi north india,doda barfi punjab,doda barfi home,doda barfi halwai

सामग्री (Ingredients)

2 कप पनीर
2 कप खोया
1/2 कप दूध
डेढ़ कप चीनी बूरा
1/2 कप मिल्क पाउडर
1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
2 टी स्पून घी
2 टी स्पून कोकोआ पाउडर
1 टेबल स्पून पिस्ता
1 टेबल स्पून काजू

doda barfi,doda barfi ingredients,doda barfi recipe,doda barfi sweet dish,doda barfi north india,doda barfi punjab,doda barfi home,doda barfi halwai

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पनीर और खोया कद्दूकस कर लें।
- मीडियम आंच पर पैन में घी डालकर गरम करने के लिए रख दें।
- इसमें खोया डालकर अच्छी तरह से भूरा होने तक भून लें।
- जब खोया भून जाए तब पनीर डालकर दोनों को चलाते हुए भून लें।
- जब मिश्रण घी छोड़ने लगे तब चीनी बूरा और दूध डालकर मिक्स कर चलाते हुए पकाएं।
- चीनी के घुलने पर इसमें मिल्क पाउडर डालकर मिक्स कर लगातार 2 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।
- 2 मिनट बाद इसमें बेकिंग पाउडर व कोकोआ पाउडर मिलाकर लगभग 5 मिनट तक चलाते रहें।
- जब मिश्रण पैन छोड़ने लगे तब गैस बंद कर दें। एक ट्रे पर घी लगाकर चिकना कर लें।
- तैयार मिश्रण ट्रे पर डालकर ऊपर से पिस्ता और काजू डाल दें। इसे सेट होने के लिए लगभग 2 घंटे तक अलग रख दें।
- तय समय के बाद बर्फी को ट्रे से निकालकर मनचाहे पीस में काट लें। तैयार है डोडा बर्फी।

ये भी पढ़े :

# लजीज पनीर टिक्का के लिए बाहर भटकने की कोई जरूरत नहीं, घर पर ही यूं करें तैयार #Recipe

# राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक, फर्श पर गिरे मिले

# PARA Asian Games 2023: दूसरे दिन पदकों की संख्या हुई 22, गोल्ड मैडल के साथ खुला खाता

# उग्रवादी समूह के दो सदस्य मणिपुर में गिरफ्तार, नकदी के साथ मिला गोला बारूद व मादक पदार्थ

# World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया दूसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, अपने नाम किए 10 रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com